इन्वेस्ट यू0पी0 के तहत आए निवेशकों को आई0टी0 सिटी में जमीन देगा एलडीए
- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित 1696 एकड़ की आई0टी0 सिटी योजना के लिए जमीन जुटाने का काम किया शुरू
- मोहारी खुर्द गांव में बनेगा योजना का पहला साइट ऑफिस, स्थल पर बोर्ड लगाकर शुरू किया गया निर्माण कार्य
- 04 गांव के 23 भू-स्वामियों ने लगभग 265 बीघा भूमि लैंड पूलिंग के माध्यम से निःशुल्क देने का दिया प्रस्ताव
- एलडीए की यह योजना शहर में बेहतरीन आवासीय सुविधाओं के साथ सृजित करेगी रोजगार के बड़े अवसर
लखनऊ विकास प्राधिकरण की आई0टी0 सिटी योजना विश्वस्तरीय आवासीय सुविधाओं के साथ रोजगार के बड़े अवसर भी सृजित करेगी। इसके लिए इन्वेस्ट यू0पी0 के माध्यम से निवेश का प्रस्ताव देने वाले आई0टी0, ए0आई0 व सॉफ्टवेयर क्षेत्र के निवेशकों को योजना में जमीन दी जाएगी। एलडीए ने अपनी इस बहुप्रतिक्षित आवासीय योजना के लिए जमीन जुटाने का काम शुरू कर दिया है। शनिवार को स्थल पर बोर्ड लगाकर साइट ऑफिस का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग व किसान पथ के मध्य लगभग 1696 एकड़ क्षेत्रफल में आई0टी0 सिटी विकसित की जाएगी। जिसके लिए मोहनलालगंज तहसील के ग्राम-बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकन्दरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली और भटवारा की जमीन ली जाएगी। यह योजना अपनी सर्वाेत्तम रोड कनेक्टिविटी के कारण लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी। योजना में 72 वर्गमीटर से 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के लगभग 4,000 आवासीय भूखण्ड सृजित किये जाएंगे, जिसमें से सर्वाधिक 1800 भूखण्ड 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे। आई0टी0 सिटी को इस तरह विकसित किया जाएगा, जिससे अधिकतम निजी निवेश आकर्षित हो। इसके लिए योजना में लगभग 350 एकड़ का इन्डस्ट्रियल एरिया व व्यावसायिक गतिविधि के लिए लगभग 60 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित किया जाएगा। योजना में ग्रीन बेल्ट के बड़े भू-भाग में गोल्फ सिटी बनायी जाएगी। साथ ही लगभग 15 एकड़ क्षेत्रफल में फैली वाटर बॉडी योजना को पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी।
प्रौद्योगिकी व ग्लोबल बिजनेस पार्क बनेंगे
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में हाईटेक प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन आदि के लिए बड़े भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। योजना में ये इंडस्ट्री आने से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके लिए इन्वेस्ट यू0पी0 के माध्यम से प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव देने वाले आई0टी0, ए0आई0 व सॉफ्टवेयर क्षेत्र के निवेशकों को आमंत्रित करके योजना में जमीन दी जाएगी।
मोहारी खुर्द गांव में पहला साइट ऑफिस
संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के लिए जमीन जुटाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत 04 गांव के 23 भू-स्वामियों ने अपनी लगभग 265 बीघा भूमि लैंड पूलिंग के माध्यम से निःशुल्क देने के आवेदन दिये हैं। मोहारी खुर्द गांव में जमीन का कब्जा लेने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को प्राधिकरण के अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने मोहारी खर्द गांव में लगभग 46 बीघा भूमि का कब्जा लिया। इस दौरान स्थल पर बोर्ड लगाकर साइट ऑफिस के निर्माण का काम भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही अन्य जगहों की एग्रीमेंट डीड साइन की जाएगी।
अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
आई0टी0 सिटी योजना में आ रहे 11 गांवों में पूर्व से चल रही सभी अवैध प्लाटिंग का सफाया किया जा रहा है। एलडीए ने बीते चार महीनों में क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसके अंतर्गत 29 अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त किया गया है।